पूर्णिया, विमल कुमार: PURNIA NEWS अमौर के बड़ा ईदगाह बाजार में स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान और सीएसपी केंद्र में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना 27 अगस्त की रात करीब 11 बजे की है, जब दुकानदार संतोष कुमार को अन्य व्यापारियों से सूचना मिली कि उनकी दुकान का गेट खुला हुआ है। मौके पर पहुंचने पर दुकानदार ने पाया कि कॉस्मेटिक दुकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर से 4,000 रुपये नकद व कुछ सामान गायब थे। सीएसपी केंद्र में सीसीटीवी कैमरे के तार कटे हुए थे और काउंटर से 7,000 रुपये गायब थे।
स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जिसने अपना नाम समीर और दो अन्य साथियों के नाम मंगल और मुबारक बताए। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। यह घटना स्थानीय व्यापारियों और पुलिस के बीच त्वरित समन्वय का एक उदाहरण है, जिसके कारण चोरी का प्रयास विफल हो गया।
Tiny URL for this post: