पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया में चोरों ने एक बार फिर अपनी धाक जमाई है। इस बार चोरों ने जेल गेट के ठीक सामने स्थित एक दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। यह घटना तब हुई, जब पुलिस की 24 घंटे की नियमित गश्ती चल रही थी। चोरों ने दुकान का लॉक तोड़ दिया, लेकिन दुकान के मजबूत लॉकर सिस्टम के कारण वे सफल नहीं हो पाए और केवल दुकान का शटर और आगे का दो ताला ही तोड़ पाए। इस घटना से स्पष्ट है कि पूर्णिया शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
जहां पुलिस का नियमित पहरा रहता है और गश्ती दल भी लगातार निगरानी करते हैं, वहां भी चोरों ने अपनी धाक जमाई है। इस घटना से पूर्णिया की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। अब लोग यह पूछने लगे हैं कि शहर के किस कोने में वास्तव में सुरक्षा मिल पाएगी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और चोरों की पहचान करने और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। इस घटना ने पूर्णिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता पैदा कर दी है।
Tiny URL for this post: