पूर्णियाँ: PURNIA NEWS छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल के द्वारा जनता दल यूनाइटेड पूर्णियाँ के नवनियुक्त महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश जी को उनके कॉलेज चौक स्थित आवास पर अंग वस्त्र व निर्मला पुस्तक एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर महानगर जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दिया।अंकित झा ने बताया कि अविनाश सिंह जी समता पार्टी से ही संगठन की प्रति समर्पित व कर्तव्यनिष्ठ और जो भी काम संगठन के द्वारा दिया गया उन्हें तन, मन और धन से निभाए यही कारण रही जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सोपा गया। आशा ही नही पूर्व विश्वास है आपके कुशल नेतृत्व में संगठन पूरे पूर्णिया महानगर में पूर्व की अपेक्षा सशक्त व मजबूत होगी।वही छात्र जदयू पूर्णिया के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा की अविनाश सिंह जी समता पार्टी से जनता दल यूनाइटेड तक हमेशा संगठन में पूरे मजबूती के साथ काम करते रहें और सबको एक समान भाव से आगे लेकर चले संगठन के लिए ईमानदारी से काम किए उसी का परिणाम रहा की संघर्ष का जीत हुआ।
वही अमन श्रीवास्तव ने कहा की संगठन के लिए संघर्ष करने वाले नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली इससे हमारी संगठन के सदस्य पूर्व के अपेक्षा काम करने का उत्साह और कर्तव्यनिष्ठ बढ़ा हैं। वही सम्राट सिंह ने कहा अविनाश सिंह जी समता पार्टी से संगठन में जो भी जिम्मेदारी पार्टी के द्वारा दी गई है उसे पूरे मेहनत के साथ काम किए जिसका नतीजा रहा की आज महानगर जिला अध्यक्ष का दायित्वि मिला। वही मोनू चौधरी ने कहा की अविनाश सिंह बहुत ही अनुभवी और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं उनसे मिलकर अच्छा लगा और उन्हें बधाई देने का भी मौका मिला। वही उदित सिंह ने कहा की हमेशा संगठन के लिए काम करने का परिमाण है की आज उन्हें महानगर जिला अध्यक्ष का पद मिला।इस मौके पर अंकित झा,अमन श्रीवास्तव,मोनू कुमार,सम्राट सिंह,अंकित पटेल,उदित सिंह,अमित भगत,सक्षम चौधरी, उत्सव मिश्रा,सौरव आनंद,युवराज भारती,अंकुश झा,किशन भारद्वाज,आदि मौजूद थे।
Tiny URL for this post: