पूर्णिया: PURNIA NEWS बड़हरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार की सुबह एक बड़ी सफलता हासिल की। सुबह 6 बजे देवड़ी चौक पर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों से एक देशी कट्टा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी अजीत कुमार यादव (20) और पूर्णिया जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के विषहरिया निवासी संतोष कुमार यादव (27) के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा जिसमें एक खोखा कारतूस लगा हुआ था, एक जिंदा कारतूस, एक अतिरिक्त खोखा कारतूस और दो सिम कार्ड युक्त मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष संजय कुमार-2 के नेतृत्व में पु०अ०नि० नुपुर कुमारी समेत बड़हरा थाने के अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।