पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र का महत्वपूर्ण तथा भिठा परिक्षेत्र का प्रमुख बाजार बहदूरा, आज जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण कीचडमय हो गया है, जिसे देखनेवाला कोई नहीं है। यह प्रधानमंत्री ग्रामसडक के दोनों किनारे पर अवस्थित है। जबकि यह बहदूरा बाजार सह गांव साधारण गांव नहीं है। इस गांव में चपरासी से लेकर आईएएस, आईपीएस, विधायक सहित एक-सेे-एक विद्वानों का घर रहा है। इतना ही नहीं पिछले 24 सालों से लगातार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करनेवाली पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बीमा भारती के गांव का भी मुख्य बाजार बहदूरा ही पडता है। परंतु दूर्भाग्य कि यह बाजार पूरी तरह से कीचडमय हो चूका है। इसके कारण बच्चों का विद्यालय जाना बंद तो हो ही जाता है, साथही लोग यहां बाजार करने आने से भी हिचकते हैं। यह बता दें कि प्रखंड को देा भागों में बांटनेवाली कारी कोसी की पष्चिमी पार को बहदूरा परिक्षेत्र या भिठा परिक्षेत्र कह लें तो गलत नहीं होगा। इस क्षेत्र का केंद्र-बिंदु बहदूरा गांव सह बाजार है।
इस बाजार में आमलोगों के लिए हर सुविधाएं मौजूद होने के कारण लगभग दस किलोमीटर की परिधि में बसनेवाले लोग यहां बाजार करने आते हैं। इसी परिधि में पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक बीमा भारती का घर भिठा भी शामिल है। यह दशकों से कीचड की मार झेल रहा है,परंतु कभी भी किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी ओर अपनी नजरें इनायत नहीं की। अभी यहां इसी गांव की मुखिया सोनी सिंह, पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश साह हैं, ये भी हमेशा इस परेशानी से रू-ब-रू होते रहे हैं, परंतु इन्हें इसकी भी परवा नहीं रही है। लगातार दस सालों तक नेपाली सिंह मुखिया रहे, परंतु उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया। नतीजा होता है कि जलजमाव एवं कीचड से बच्चों की पढाई तो बाधित होती ही है, साथही लोगों का बाजार आना भी मुश्किल हो जाता है। इसका सबसे ज्यादा दुष्परिणाम यहां के दुकानदारों पर पडता है, जिससे उनकी जीविका खतरे में पडी रहती है। मौके पर बाजारवासियों ने बताया कि वे पूरी बरसात जिल्लत की जिंदगी जीते हैं, ग्राहकों कमी उनकी जीविका पर सीधी असर डालती है। अब उन्हें नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह से कुछ आशा है कि वे कहीं कुछ इसओर ध्यान दें तथा इस कीचड तथा जलजमाव का हल निकालें। देखें कौन यहां आकर भगीरथ बनते है।