पूर्णिया: PURNIA NEWS साक्षी प्रिया की अध्यक्षता में श्रीनगर प्रखंड के खुट्टी धुनौली पंचायत में पंचायती राज विभाग, सी पी एस एल तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वधान में संचालित कार्यक्रम के तहत बाल हितैषी पंचायत बनाने को लेकर बाल सभा का आयोजन पंचायत सरकार भवन खुटी धुनैली पंचायत में आयोजित की गई। बाल सभा में पंचायत के सभी वार्डो में गठित किशोर-किशोरी समूह के अलाव पंचायत के सभी किशोर एवं किशोरियों ने भाग लिया। बैठक में सबसे पहले परियोजना प्रबंधक सी पी एस एल एवं यूनिसेफ के द्वारा बच्चों के चार बाल अधिकार स्तम्भ,बाल सभा का उद्देश्य के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। किशोर एवं किशोरी बैठक के दौरान बच्चों से लिए गए योजना को किशोर एवं किशोरियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सभी किशोर एवं किशोरियों के अनुमति से बाल पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा बाल हितैषी ग्राम पंचायत के मा० मुखिया नूतन कुमारी को बच्चों की योजनाओं को सौंपा गया। इस दौरान मुखिया नूतन कुमारी अपने संबोधन में कहा कि इस योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में डालकर पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। सबों ने अपने पंचायत को बाल अनुकूल पंचायत बनाने एवं बच्चों के अधिकार की सुरक्षा के साथ-साथ, बाल श्रम, बाल तस्करी एवं बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने को लेकर सार्थक प्रयास करने की संकल्प ली गई। कार्यक्रम के दौरान मा०मुखिया नूतन कुमारी, सी पी एस एल के परियोजना समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, पंचायत समन्वयक, साधना कुमारी ने सक्रीय भागीदारी निभाये।।
Tiny URL for this post: