पूर्णिया: PURNIA NEWS जानकीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोपड़ा बाजार से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने 27 जुलाई को अजय कुमार गुप्ता उर्फ भगतजी के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान घर से 100 मिलीलीटर की 100 बोतलें कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद हुईं।
कुल 10 लीटर प्रतिबंधित सीरप जब्त किया गया। पुलिस ने मौके से अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Tiny URL for this post: