PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड क्षेत्र के मेंहदी गांव के संतमत के अनुयायी बेदानंद मंडल के निधन से संतमत परिवार सहित क्षेत्र में शोक की लहर पैदा हो गई है । वे लगभग 80 वर्ष के थे । इस संबंध में संतमत परिवार से जूडे अगम मंडल ने बताया कि बेदानंद मंडल महर्षि मेंहीं के परम भक्त थे तथा बचपन से ही वे उनके सानिध्य में सतसंग से जूडे हुए थे ।
वे बिल्कुल सरल व्यवहार के व्यक्ति थे। बुधवार को अचानक उनकी तबियत बिगडी तथा उनका हर्ट अटैक हो गया, जिससे उनका निधन हो गया। उन्होंने गुरूमहाराज से प्रार्थना की कि उन्हें मोक्ष दें तथा पीडित परिवार को दुख सहने की क्षमता दें । वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड गए हैं ।