पूर्णिया, विमल किशोर: PURNIA NEWS अमौर प्रखंड के हरिपुर पंचायत में जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को सड़ा हुआ चावल दिए जाने का मामला सामने आया है। लालकिला जीविका की दुकान पर शुक्रवार को पहुंचे लाभुकों ने खराब गुणवत्ता का चावल लेने से इनकार कर दिया। लाभुक खुर्शीद आलम, समसुल, काजी अब्दुल कलाम, आलमगीर और सईदुल ने बताया कि वितरित किए जा रहे चावल में भखड़ी, मकई और गिट्टी मिली हुई है, जो खाने योग्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार सड़ा हुआ चावल ही देना चाहती है तो वितरण बंद कर दिया जाए। डीलर समसुन निशा का कहना है कि एफसीआई गोदाम से प्राप्त अधिकांश बोरों में सड़ा चावल है, जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। एफसीआई प्रबंधक मुनाजिर आलम ने कहा है कि डीलर को खराब चावल का वीडियो बनाकर भेजने को कहा गया है और वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से समस्या का समाधान कराया जाएगा।