पूर्णिया: PURNIA NEWS मधुबनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के सीधे निर्देशन और नियंत्रण में की गई। घटनाक्रम के अनुसार, 10 अक्टूबर को विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल को सूचना मिली कि जयप्रकाश नगर स्थित मीरा रानी लॉज में विक्रम कुमार अपने सहयोगियों के साथ विदेशी शराब का अवैध कारोबार कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष के आदेश पर एक टीम ने लॉज पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान लॉज के कमरा नंबर ए-08 से कुल 53.250 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर विधिवत जब्ती सूची बनाकर शराब को जब्त कर लिया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। इस सफल कार्रवाई में विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल की भूमिका सराहनीय रही। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद पासवान के नेतृत्व में सिपाही रमेश कुमार, अनिल कुमार राजवंशी, विनोद कुमार, मनु कुमार, राकेश कुमार और जितेन्द्र कुमार शामिल थे।
पुलिस के इस अभियान से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।