पूर्णिया: Purnia News बिहार खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा पूर्णिया जिले में राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) बालक प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार के टीम के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पूर्णिया में किया जा रहा है। राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) में चयनित खिलाड़ियों का राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का एकलव्य आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, जिला स्कूल पूर्णिया में दिनांक 15.11.2023 से 26.11.2023 तक प्रशिक्षण कैंप लगाया चल रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी खिलाड़ी दिसंबर में जम्मू एवं कश्मीर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पूर्णिया में आयोजित फुटबॉल प्रशिक्षण कैंप में विभिन्न जिलों के 18 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। बिहार खेल प्राधिकरण के द्वारा कैंप के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने हेतु एकलव्य आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर के फुटबॉल प्रशिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है तथा पटना से एक प्रशिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। कैंप में पूर्णिया एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से 01, पूर्णिया जिले से 02, भागलपुर एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र 04, भागलपुर जिले से 02, बेतिया एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से 01, बेतिया जिले से 01, मुंगेर से 01 मधुबनी एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से 02, सासाराम एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण से 02, बेगूसराय 01, पूर्वी चंपारण एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र से 01 खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
फुटबॉल कैंप का प्रशिक्षण प्रभारी सुश्री डेजी रानी, वरीय उप समाहर्ता पूर्णिया सह जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया को बनाया गया है। जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय लगातार पूर्णिया में खेलो को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत है। इसी क्रम में राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल (अंडर 17) बालक प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण कैंप का आयोजन पूर्णिया में होने से पूर्णिया में प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा मिलेगी।