PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : स्थानीय पुलिस ने रूपौली टीकापटी एसएच 65 पर स्थानीय मां डिजीटल प्रेस के सामने वाहन तालाशी अभियान में बाइक सवार एक युवक को 10.19 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है । उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । इस संबंध में पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं एसडीपीओ के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत रूपौली टीकापटी एसएच 65 सड़क पर स्थानीय मां डिजीटल स्टूडियो के सामने वाहन चेकिंग दस्ता वाहन चेकिंग कर रहा था । तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक वहां आते पहुंचे, उन्हें रूकने का इशारा किया गया । पुलिस को देखते ही चालक बाइक लेकर भागने लगा, इसी क्रम में पीछे बैठा एक युवक पकड़ में आ गया तथा दो भागने में सफल हो गए ।
पकड़े गए युवक की तालाशी ली गई । उसके हाफ पैंट की जेब में काला रंग की पोलिथिन में उजले रंग के रेपर में बंधी 39 स्मैक की पुड़िया मिली । जिसका वजन 10.19 ग्राम था । इसके अलावा एक मोबाइल भी बरामद हुआ है । युवक की पहचान विभाष कुमार उर्फ बमबम कुमार, पिता प्रभाकर सिंह है, जो रूपौली गांव का रहनेवाला है । पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि उसके साथ रूपौली गांव का ही राणा यादव, पिता शंभू यादव एवं मंजेश यादव पिता गुलाबी यादव है, जो भवानीपुर के सुदामानगर का रहनेवाला है । पुलिस ने तीनों के खिलाफ कांड संख्या 142/26.9.2024 के तहत मामला दर्ज कर, न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । इस अभियान में थानाध्यक्ष आरक्षी निरीक्षक उदय कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुष्मिता कुमारी, एसआई शैलेश कुमार, एसआई मुकेश कुमार, हवलदार राकेश रंजन, सिपाही मंटू कुमार एवं अनंत कुमार शामिल थे ।
Tiny URL for this post: