पूर्णिया: PURNIA NEWS रुपौली विधान सभा के भाजपा मण्डल टीकापट्टी के गायत्री मंदीर परिसर में पार्टी की मजबूती एवं संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार साह ने की । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कसवा के पूर्व विधायक प्रदीप दास एवं अतिथि जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जीप अध्यक्ष क्रांति देवी की मौजूद थीं।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के द्वारा उपस्थित लोगो को नैतिक मूल्यों एवं जिम्मेदारी को समझाते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए संगठन को मजबूत करें। इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी के रूप में विश्नुदेव जायसवाल, पारितोष रंजन झा, कार्यक्रम प्रभारी गोपाल गुप्ता, प्रभाष चौरसिया, मण्डल प्रभारी महेश्वर साह, संजय कुमार गुप्ता, विजय कुमार महतो, महेंद्र जायसवाल, अभय मण्डल, सुधीर मण्डल आदि के साथ-साथ सभी बूथों के बूथ अध्यक्ष मौजूद थे।
Tiny URL for this post: