पूर्णिया: PURNIA NEWS भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि सांसद ने अपनी मर्यादा का उल्लंघन करते हुए पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी कर अपना मानसिक स्तर प्रदर्शित कर दिया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनंत भारती ने कहा कि सांसद का यह बयान राजनीतिक सभ्यता का अवमूल्यन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से देश के प्रति प्यार, समर्पण और निष्ठा सीखी जानी चाहिए।
जिला महामंत्री अरुण राय सिंह पुलक ने कहा कि सांसद के इस बयान ने ‘प्रणाम पूर्णिया’ को ‘शर्मसार पूर्णिया’ बना दिया है। उन्होंने बताया कि इस अमर्यादित बयान से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता में रोष व्याप्त है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि पप्पू यादव विपक्ष का समर्थन पाने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।