पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS 23 सितंबर को भाकपा माले की ओर से प्रखंड मुख्यालय रुपौली में प्रदर्शन की तैयारी को लेकर आझोकोपा पंचायत भवन में कन्वेंशन किया गया। कन्वेंशन की शुरुआत अरवल जिला के शहीद कामरेड सुनील चंद्रवंशी, सीपीएम के महासचिव कामरेड सीताराम येचूड़ी एवं भाकपा माले के हरनाहा गांव के पार्टी कार्यकर्ता कामरेड विकास ऋषिदेव को शोक श्रद्धांजलि देकर की गई। कन्वेंशन में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला सचिव का. विजय कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा 23 सितंबर2024 को जनता की विभिन्न मांगों, सभी गरीबों को पक्का मकान देने ,सभी भूमि गरीबों को 5 डिसमिल आवासीय भूमि उपलब्ध कराने एवं सर्वे में चिन्हित अति निर्धन 95 लाख परिवार को लघुउद्धमी योजना के तहत 2 लख रुपए मुफ्त दिया जाने के सवाल पर होगा।
का.अविनाश पासवान ने कहा सभी गरीब परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाए एवं स्मार्ट मीटर को रोका जाए उससे जनता को काफी परेशानी हो रही है। का.सुलेखा देवी ने कहा वृद्धा ,विधवा व विकलांग पेंशन 3 हजार रुपए दिए जाए। सभी गरीबों को पक्का मकान दिया जाए। का.चतुरी पासवान ने कहा कि मनरेगा में 200 दिन काम व 6 सौ रुपए मजदूरी दिया जाए एवं अन्य सवालों पर प्रदर्शन किया जायेगा। कन्वेंशन में उपस्थित कामरेड गोपाल राम,का.अवधेश शर्मा,का. अनूप लाल बेसरा, का. संगीता देवी,का. बीना देवी,का.त्रिवेणी मंडल, का.सृजन कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।