पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के टीकापट्टी के प्लसटू मैदान में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय शिवचर्चा का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रथम शिव शिश्या शक्ति स्वरूपा दीदी नीलम आनंद जी के 72 वें जन्मोत्सव पर किया गया था। इसमें विधायक शंकर सिंह एवं उनकी पत्नी सह जिप सदस्य प्रतिमा सिंह भी यहां आशीर्वाद लेने पहुंची थीं। मौके पर गुरू भाईयों ने सबसे पहले शिवजी की पूजा-अराधन के बाद शिव शिष्य बालकृष्ण ने शिवजी की महिमा का बखान किया तथा कहा कि शिव ही जन-जन के गुरू हैं। इसके बाद शिव शिष्य डाॅ रमण कुमार ने नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह से अपील की कि प्रखंड में एक कार्यालय गुरूभाईयों के लिए भी व्यवस्था करें, ताकि शिव शिष्यों को शिवगुरू कार्य करने में गति मिल सके। मौके पर विधायक शंकर सिंह, जो जीतने के बाद पहलीबार टीकापट्टी पहुंचे थे, ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रणाम करते हुए तथा शिवजी का अशीर्वाद लेने के बाद कहा कि वे तो पिछले 24 सालों से बिना किसी स्वार्थ के , बिना किसी पद के उन्हीं की सेवा एवं पूजा करते आ रहे हैं।
जनता ही उनके लिए भगवान है, हर चीज है। वे उनके लिए हरकदम उठाने को तैयार हैं। यूं कहे कि जबतक सांसें रहेंगी, तबतक उनकी सेवा एवं पूजा करता रहूंगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया कि वे इस क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे। इस अवसर पर बालकृष्णजी, डाॅ रमण कुमार, मंटू कुमार, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, साजन कुमार, बबलु कुमार, प्रमोद कुमार, चंदन कुमार, अंजना देवी, अनिता भारती, गुंजन कुमारी, प्रगति भारती, सुमन देवी, कविता देवी, रहिषा देवी, रेखा देवी, पूनम देवी, बबली देवी, रीना देवी हेलन देवी, जयनारायण मंडल सोनु सिंह, मयंक कुमार, विकास यादव, जीतेंद्र कुमार सहित हजारो की संख्या में शिवगुरू शिष्य उपस्थित थे ।
Tiny URL for this post: