PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड का प्रसिद्ध दो दिवसीय श्रीश्री 108 जयसिंह सूरमा मेला का डुमरी गांव में नदी के किनारे नाव-दौड प्रतियोगिता के साथ शुरू हो गया है । इसे देखने हजारो की संख्या में स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं । इस गांव में श्रीश्री 108 जयसिंह सूरमा का भव्य मंदिर भी बना हुआ है, जहां इनकी नित्य-प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है । यह बता दें कि प्रखंड के मछुआरों के भगवान माने जानेवाले पूज्य श्रीश्री 108 जय सिंह सूरमा के नाम पर नाव-दौड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ, यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक साल होता है । इसमें अंतर्जिला से नाविक अपने-अपने नावों को यहां की होनेवाली प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचते हैं । इसमें नाव-दौड प्रतियोगिता में भाग लेनेवालों की संख्या पर निर्भर करता है कि कितनी तरह की नाव-दौड़ प्रतियोगिता होगी । इसबार प्रथम दिन दो तरह की हप्पावाली नाव एवं लग्गीवाली नाव-दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें हप्पावाली नाव-दौड़ प्रतियोगिता में तिलो सिंह, भाकांत सिंह उर्फ शोभी सिंह, परमानंद मंडल एवं मटरू पासवान की नाव चलानेवाली टीम इस दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुईं ।
जबकि लग्गीवाली नाव-दौड प्रतियोगिता में संतोश सिंह, अखिलेश सिंह, गोरेलाल सिंह, पप्पू सिंह एवं लखरू सिंह की नाव चलानेवाली टीम शामिल हुईं । रविवार को समय ठीक रहने के कारण ठीक चार बजे शाम को प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया । इस प्रतियोगिता में हप्पा वाली नाव-दौड़ प्रतियोगिता में तिलो सिंह प्रथम, शोभी सिंह द्वितीय एवं परमानंद सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । ठीक इसी तरह लग्गीवाली नाव-दौड़ में गोरेलाल सिंह प्रथम एवं अखिलेश सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । मौके पर गांव के युवक पांडु कुमार ने बताया कि यह आयोजन सोमवार को भी होगा तथा इसमें और अधिक संख्या में नाविकों के भाग लेने की संभावना है । अगर समय ठीक रहा, तो अगला आयोजन बहुत ही रोमांचक एवं मनोरंजन से भरा होगा । इस अवसर पर हजारो की संख्या में दर्शक मौजूद थे ।