PURNIA NEWS आनंद यादुका : प्रत्येक बर्ष सावन महीने में सुल्तानगंज-देवघर पैदल मार्ग में निःशुल्क सेवा शिविर आयोजित करने को लेकर बोलबम सेवा सेवा समिति भवानीपुर को बिहार सरकार के द्वारा सम्मानित किया गया । पटना के रविंद्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिंहा एवं राजस्व मंत्री सह मेला प्रभारी डॉ दिलीप जयसवाल ने सामूहिक रूप से बोलबम सेवा समिति भवानीपुर के सदस्यों को सम्मानित करने का काम किया ।
एक महीने तक निःशुल्क कांवड़ियों की सेवा करने वाले बोलबम सेवा समिति भवानीपुर के सदस्यों को बिहार सरकार की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में बोल बम सेवा समिति भवानीपुर राजधाम, धमदाहा, रुपौली एवं बिरौली के राजेश कुमार जायसवाल, रंजीत गुप्ता, आदित्य कुमार भारती, मुकेश गुप्ता, सिकन्दर प्रसाद साह एवं अन्य सदस्य मौजूद थे ।