पूर्णिया, प्रफुल्ल कुमार सिंह: PURNIA NEWS जिले के पूर्णिया कोर्ट के रेलवे लाइन पर एक युवक का शव सुबह लोगो ने देखा। इसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पूर्णिया पुलिस को दिया। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं पुलिस ने कहा युवक की मौत किसी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर हुआ है। पुलिस ने मृतक युवक के आधार कार्ड से शव का पहचान सरसी थाना क्षेत्र के चम्पावती पंचयात के अशोक यादव के पुत्र ललन यादव 26 के रूप में हुआ जो चम्पावती पंचयात के वार्ड संख्या 8 का निवासी है, जिसके बाद मृतक युवक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा उसके परिजन को घटना की जानकारी दे दिया गया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है, जिसके बाद में मृतक के पिता अशोक यादव ने बताया की मेरा बेटा ललन कुमार कर्ज में बुरी तरह डूब गया था तथा हमें लगता है कर्ज से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया है। रात्रि 9:00 बजे घर से निकला था मृतक ललन सुबह उसकी मौत की खबर आई। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रहा है तथा मृतक के परिजन पूर्णिया निकल गए हैं। सुबह 8:00 बजे मृतक का शव रेलवे लाइन से बरामद पुलिस ने किया।
Tiny URL for this post: