पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के डोभागांव स्थित डाकघर में चैपाल लगेगा, इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सभी लोग भाग लेंगे तथा डाकघरों में चलनेवाली योजनाओं की जानकारी लेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए डाकबाबू विकास यादव ने बताया कि 7 अगस्त को यहां स्थित डाकघर के प्रांगण में चैपाल कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला से अधिकारी भाग लेंगे।
इसमें इस डाकघर पोषक क्षेत्र सहित प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, जीविका समूहो सहित आम आदमी को सूचना दी गई है। इसमें डाकघरों में चलनेवाली योजनाओं का लाभ कैसे सभी लोगों तक पहुंचे, कुछ इसके लिए ही सरकार इस तरह के चैपाल कार्यक्रम का आयोजन करवा रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे 7 अगस्त को दोपहर 11 बजे इस कार्यक्रम में जरूर पहुंचे तथा अधिकारियों द्वारा दी जानेवाली जानकारियों से लाभ उठावें।
Tiny URL for this post: