पूर्णियाँ, वि० सं० अरुण कु० सिंह: PURNIA NEWS 04 अगस्त 2024 को पूर्वाह्न 09:00 बजे व्यवहार न्यायालय पूर्णिया परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह स्वच्छता अभियान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया पुरूषोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में पुर्णिया के एक गैर सरकारी संगठन ग्रीन पूर्णिया के सौजन्य से चलाया गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया की सचिव श्रीमती पल्लवी आनंद की सक्रिय भूमिका रही।
स्वच्छता अभियान में व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के न्यायिक पदाधिकारीगण, जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के महासचिव सुमंजी प्रकाश व अधिवक्तागण, ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष सह जाने माने सर्जन डॉ० अनिल कु० गुप्ता व टीम के सदस्यगण, पारा विधिक स्वयं सेवक एवम न्यायालय कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिला जज श्री मिश्र ने कहा कि स्वच्छता हम सबों के लिए बहुत ही आवश्यक है।
न्यायालय परिसर में जगह-जगह डस्टबिन लगाए गए हैं, ताकि प्रतिदिन आने वाले पक्षकार व अन्य लोग भी पानी का बोतल, चाय का कुल्हड़ या अन्य कोई समान डस्टबिन में ही डालें। कूड़ा-कचरा को यत्र-तत्र ना फेंकें, ताकि न्यायालय परिसर में स्वच्छता बनी रहे।
Tiny URL for this post: