पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS अपराधी, पुलिस प्रशासन, राजनेता गठजोड़ के खिलाफ भाकपा माले संघर्ष तेज करेगी। उक्त बातें भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कामरेड चतुरी पासवान ने कही। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहां कि मोहनपुर थाना के टोपरा गांव में 4 सितंबर 2024 को अपराधियों ने घर से बुलाकर कर, सतीश कुमार को हत्या करने के नियत से सिर में गोली मार दिया था। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दिया गया था। वह लड़का आज भी भागलपुर में जीवन-मौत से जूझ रहा है। इस कांड में नामजद अभियुक्तों को आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उल्टे अपराधियों द्वारा झुठा मुकदमा दर्ज करवाया गया और भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कां वासुदेव शर्मा के बेटा निरंजन कुमार को झुठा मुकदमे में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। पुरे परिवार को पुलिस प्रशासन द्वारा धमकी दिया जा रहा है। गोली मारने वाले अपराधियों को एक दबंग नेता से ताकत मिल रहा है और प्रशासन भी दबाव में आकर काम कर रहा है। भाकपा माले ने वरिया पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर, झुठा मुकदमा खारिज करने की मांग के साथ-साथ गोली मारने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग करता है।