पूर्णिया: PURNIA NEWS बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से जिला प्रशासन पूर्णिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का समापन आज स्थानीय जिला स्कूल पूर्णिया क्रीड़ा मैदान में हुआ। समारोह में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था), उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी और वरीय उपसमाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया उपस्थित थे। उपविकास आयुक्त ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल खेल भावना विकसित करता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्णिया का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खेल विकास की दिशा में खिलाड़ियों, खेल शिक्षकों और प्रशिक्षकों को कार्य करने हेतु प्रेरित किया। जिला पदाधिकारी पूर्णिया ने उद्घाटन के अवसर पर कही गई बातों को दोहराते हुए हर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। समापन समारोह में विजेता और उपविजेता दलों को ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। एथलेटिक्स और एकल प्रतिभागिता खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण-पत्र दिए गए। शारीरिक शिक्षा शिक्षकों, प्रशिक्षकों और तकनीकी पदाधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।