पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के एक शिक्षक के असामयिक निधन को लेकर शिक्षक काफी मर्माहित हैं। इसकेा लेकर यहां के सभी विद्यालयों में शिक्षक एवं बच्चों ने उनके तैलचित्र पर फूलमाला तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर बांकी गांव स्थित मध्यविद्यालय में टेट शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक एवं बच्चों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया तथा उनके तैलचित्र पर फूलमाला चढाकर, दो मिनट का मौन रखा। मौके पर टेट शिक्षक अध्यक्ष नीतेश कुमार ने कहा कि यह शिक्षक के लिए बहुत ही बडा दुखदायी भरा दिन रहा। श्रीमाता मध्यविद्यालय के शिक्षक रवि कुमार पासवान एक सच्चे शिक्षक थे।
उनका निधन शुक्रवार को कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र के डुमर पोठिया सडक मार्ग पर बाइक के असंतुलित हो जाने के कारण गिरकर हो गई थी, जबकि साथ चल रहे इसी विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार झा भी बुरी तरह से घायल हो गये हैं। उनका इलाज मेक्स सेवेन में चल रहा है। उनके निधन की खबर मात्र से सभी शिक्षक ही नहीं, बल्कि बच्चे भी रो पडे थे। वेलोग बस उनकी आत्मा की शांति के लिए सिर्फ भगवान से प्रार्थना भर ही कर सकते हैं। सबकुछ भगवान के हाथों में है। भगवान उनके स्वजनों को इस दुख की घडी में दुख सहने की क्षमता दें, यही भगवान से प्रार्थना है। इस अवसर पर सैकडो की संख्या में शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।