पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया के प्रख्यात एवं लोकप्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद चौधरी का निधन हो गया है। श्री चौधरी पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव रहे थे। वे अपनी सरलता, सादगी और समर्पण के लिए जाने जाते थे। विजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री चौधरी की क्षति अपूरणीय है। उन्होंने श्री चौधरी को एक श्रेष्ठ अधिवक्ता, समाजसेवी और देशभक्त नागरिक बताया। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि श्री चौधरी हमेशा अधिवक्ताओं के हित को प्राथमिकता देते थे और उनके सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे। श्री श्रीवास्तव ने स्वर्गीय श्री चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
Tiny URL for this post: