पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के सबसे महत्वपूर्ण बहदूरा से नकटापार सडक पर बननेवाली दो पुलियों में से एक पुलिया के निर्माण कार्य शुरू होने से यहां के ग्रामीणों में काफी हर्ष व्याप्त हो गया है। इन दोनों पुलिया का निर्माण लगभग 9.47 लाख रूपये प्रति पुलिया के हिसाब से होगा। इसका शुभारंभ शुरू हो गया है। यह बता दें कि लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत का मुख्यालय एवं बाजार बहदूरा पडता है। इसमें दो गांव नकटापार एवं सोढन ऐसे गांव हैं, जहां के लोगों को पंचायत मुख्यालय एवं बाजार जाने में लक्ष्मीपुर, जैम्हरा होकर बहदूरा जाना पडता है, जो लगभग 6 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पडती है। जबकि इन गांवों से बहदूरा की दूरी महज एक एवं दो किलोमीटर है। इतनी कम दूरी के बावजूद बहदूरा एवं नकटापार गांव के बीच सडक पर छुछुआधार एवं पोखर के आने से यह रास्ता पूरे साल अवरूद्ध रहता है। इन दोनों जगहों पर दो पुलियों का निर्माण होना है।
इसमें से एक पुलिया छुछुआधार में षुरू हो गया है। जबकि अगले एक सप्ताह में पोखर के पास भी इस सडक का निर्माण शुरू हो जाएगा। दोनों निर्माण कार्य मनरेगा योजना से किया जा रहा है। इस संबंध में पीआरएस संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अगले एक सप्ताह में पोखर के पास भी पुलिया बन जाएगी। इसके दोनों ओर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से सडक पहले से बनी हुई है, जबकि दोनों पुलिया के बीच में मनरेगा से पहले से ही सडक बनी हुई है। इस सडक से पुलिया से दस चक्का ट्रक भी आर-पार होने में कठिनाई नहीं होगी। मौके पर नकटापार के चानों राम सहित सभी ग्रामीणों ने खुशियां व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिया के निर्माण होने से खासकर बाढ के दिनों में ग्रामीणों को काफी सहुलियत मिलेगी। फसलों को भी ले जाने-ले आने में कोई कठिनाई नहीं होगी। कुल मिलाकर इस सडक के चालू हो जाने से क्षेत्र में विकास का एक नया द्वार खुलेगा।
Tiny URL for this post: