PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जागरूक एवं विकास की ओर ले जाता है । उक्त बातें प्रखंड के मेंहदी गांव में आयोजित अभिनय का उदघाटन करते हुए विधायक शंकर सिंह ने फीता काटने के दौरान कही । यह बता दें कि मेहदी गांव में प्रतिवर्ष दीपावली एवं छठपूजा के अवसर पर तीन दिवसीय समारोह का आयोजन होता है । इसमें दो दिनों तक सामाजिक, सांस्कृतिक एवं का्रंतिकारी अभिनय का आयोजन होता रहता है । उदघाटन के बाद विधायक शंकर सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को जागरूक एवं विकास की ओर ले जाता है। एकओर जहां समाज में फैली कुरीतियों को रोकता है, वहीं समाज को नई दिशा देते हुए चेतना का संचार करता है ।
गांव के युवा इसमें शामिल होकर एक नई दिशा देने निकल पडते हैं । विधायक शंकर सिंह, जिप सदस्य प्रतिमा सिंह, मुखिया अमीन रविदास, अमित कुमार, उपमुखिया सुमन कुमार, समिति सदस्य संजय भगत, धीरेंद्र कुमार मंडल, संजीव कुमार, सोनु सिंह, सच्चिदानंद मंडल, सदानंद मंडल, सुरेश मंडल, राजा मंडल, बादल कुमार, सुमन कुमार, वीणा देवी, रंजीत कुमार, राकेश कुमार सुमन, अजीत कुमार चैरसिया, संजीत कुमार, सन्नी कुमार, डाॅ गुलशन कुमार, डाॅ गोलू कुमार यादव, ब्रजेष कुमार मंडल, राजेष कुमार यादव, मनीष कुमार, मिथुन कुमार सहित सैकडो की संख्या में दर्शक मौजूद थे ।