पूर्णिया: PURNIA NEWS डगरूआ थाना पुलिस ने पांच माह पुराने लूटकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीते 21 फरवरी को दोधरिया में CSP संचालक मो. अजहर आलम से 1.5 लाख रुपये लूटे गए थे। आज 28 जुलाई को पुलिस ने इस मामले में दीवाना उर्फ दीवान शाह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कन्हरिया गांव का रहने वाला है। उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Tiny URL for this post: