पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के डोभा गांव स्थित डाकघर में बुधवार को डाक चैपाल का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाक अधीक्षक राजेश कुमार के रूप में मोजूद थे, जबकि डाक निरीक्षक मो कलाम, जिला इंडिया पोस्ट बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, डाक अभिदर्शक दयानंद दास विष्टि अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाकपाल विकास कुमार ने किया। मौके पर शिविर लगाकर लाभुकों के खाता भी खोले गए। मौके पर डाक अधीक्षक राजेश कुमार ने उपस्थित क्षेत्र के लोगों को डाकघर में चलनेवाली लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रायः जो भी योजनाएं बैंकों में चल रही हैं, वह अब डाकघरों में भी चल रही हैं। बैंको की तरह इसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत सभी लोग अपने रूपये की जमा-निकासी कर सकते हैं।
ठीक इसी तरह सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी पुत्री के जन्म के साथ ही उसके नाम से खाता खुलवा सकते हैं तथा अपनी षक्ति के अनुसार इसमें प्रत्येक माह राशि जमा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत अपना बीमा करवा सकते हैं। अटल पेंशन योजना में अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के लोग प्रत्येक माह एक निश्चित आय इस योजना में लगाकर 60 साल के बाद जमा राशि पर, एक निश्चित पेंशन पा सकते हैं। इसके अलावा इसमें अपना आरडी खाता भी खुलवा सकते हैं, जिसमें प्रत्येक माह अपनी आय के अनुसार जमा करके, एक निश्चित अवधि के बाद कुल राशि प्रापत कर सकते हैं। इसके अलावा भी इसमें अनेक तरह की योजनाएं चल रही हैं, जिसमें अपनी आय के अनुसार पैसे लगाकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर बडी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: