PURNIA NEWS पूर्णिया, अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमड़ा गांव के त्रिमुहानी चैक पर बीती रात लगभग 11.30 बजे गांव के ही एक युवक की मौत बाढ के पानी में डूबकर हो गई है । सुबह पूर्व मुखिया सह मुखिया पति विवेकानंद सिंह ने स्वयं शव को पानी से निकाला । शव निकलते ही स्वजनों में चित्कार मच गया है । पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है । इस संबंध में पूर्व मुखिया विवेकानंद सिंह ने बताया कि उन्हें षनिवार की सुबह सूचना मिली कि सिमड़ा गांव का संजय मंडल उम्र लगभग 35 वर्श पिता मटरू मंडल बीती रात सिमड़ा के त्रिमुहानी चैक पर षौच करने गया था । अचानक उसका पैर फिसल गया तथा बाढ के कारण धार में काफी पानी रहने से वह उसी में डूबकर मर गया है । वे तत्काल अपने सहयोगियों के साथ त्रिमुहानी चैक पहुंचे तथा स्वयं उसके शव को निकालने पानी में उतर गया । काफी खोजबीन के बाद शव गहरे पानी में जमीन में पड़ा था । उसे किसी प्रकार खींचकर बाहर निकाला । उन्होंने सरकार से मांग की कि पीडित परिवार को आपदा के तहत मुआवजा दे, ताकि गरीब परिवार को कुछ राहत मिल सके । इधर अंत्यपरीक्षण के बाद शव गांव पहुंचते ही उसके शव से लिपटकर उसके स्वजन चित्कार कर उठे । लगभग एक पखवारा पहले भी इसी गांव में एक किषोर की मौत पानी में डूबने से हो गई थी, उसका गम अभी गांववाले भूल भी नहीं पाए थे कि फिर से एक युवक की मौत से लोग मर्माहित हो उठे हैं ।
Tiny URL for this post: