PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : मोहनपुर थाना क्षेत्र के विजय गांव में 30 जुलाई की रात हुई मारपीट में घायल की मौत के बाद, नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर, पीड़ित द्वारा एसपी को आवेदन दिया गया है तथा न्याय की गुहार लगाई गई है । इस संबंध में पीड़ित सह वार्ड सदस्य सा लोजपा पंचायत अध्यक्ष प्रेम कुमार ने आवेदन में लिखा है कि 30 जुलाई की रात उसके सहित उसके भाई विशेश्वर मंडल एवं पिताजी गणेश मंडल को बुरी तरह मार कर घायल कर दिया गया था । जिससे उनके बड़े भाई विशेश्वर मंडल की मौत मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई थी । आज एक माह बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई है । साथ ही आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार धमकी भी दी जा रही है । उन्होंने बताया की स्थानीय पुलिस द्वारा आज तक आरोपितों की खोजबीन तक नहीं की गई है, इसी के कारण आरोपितों का मन बढा हुआ है तथा वे लोग हमेशा उन्हें कैस उठाने की धमकी दे रहे हैं । उन्होंने एसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है ।
Tiny URL for this post: