PURNIA NEWS ; जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में जिला गंगा नमामि समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया कि 14 में से 12 प्रखंडों के 55 ग्राम पंचायतों में ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना लागू है। इनमें से 54 गांवों में कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि धमदाहा के वंशी पुरन्दाहा गांव में कार्य जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों से नियमित रूप से बायो-मेडिकल वेस्ट का उठाव हो रहा है। कृषि विभाग ने बताया कि 205 हेक्टेयर भूमि पर जैविक खेती की जा रही है।
वन विभाग ने जानकारी दी कि जीविका दीदियों को 1.98 लाख से अधिक पौधों का वितरण किया गया है। परिवहन विभाग ने बताया कि वर्ष 2024 में 33,762 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 33,663 वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र मान्य पाया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन और नदियों में कचरा न बहाने पर जोर दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री, अपर समाहर्ता रवि राकेश, निदेशक डीआरडीए नीरज नारायण पांडेय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।