पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को प्रज्ञान सभागार में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्णिया सदर, अमौर और बायसी के विधायकों सहित उप विकास आयुक्त और जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ 2024 में कुल 113968 हेक्टेयर क्षेत्र में फसल लगाई गई है, जिसमें धान सबसे अधिक 108218 हेक्टेयर में है। उन्होंने बताया कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन डीएपी की 11000 मीट्रिक टन की आवश्यकता के मुकाबले अभी तक केवल 4145 मीट्रिक टन ही प्राप्त हुआ है।
विधायकों ने रबी सीजन में मक्का की फसल के लिए अतिरिक्त डीएपी की व्यवस्था करने की मांग की। पूर्णिया सदर के विधायक श्री विजय खेमका ने प्रखंड और पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर नैनो यूरिया, नैनो डीएपी और अन्य योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया। बायसी के विधायक श्री सैयद रुकनुद्दीन ने पंचायत कृषि कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने आगामी रबी सीजन 2024-25 के लिए पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
Tiny URL for this post: