पूर्णिया: PURNIA NEWS जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला और राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता को बेहतर ढंग से संपन्न करने के लिए वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को बेहतर ढंग से खेल प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक खेल कार्यक्रम 2024 -25 हेतु प्रतियोगिताओ का संचालन 12 सितम्बर 2024 से 14 सितंबर 2024 तक निर्धारित है।
इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग अंडर-14,अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 12 सितंबर से 14 सितंबर 2024 तक जिला स्कूल पूर्णिया कबड्डी एवं खो-खो विधा के खिलाड़ी और महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम पूर्णिया में दिनांक 12 एवं 13 को बैडमिंटन, जिला स्कूल स्टेडियम पूर्णिया में दिनांक 12, 13 एवं 14 को क्रिकेट, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूर्णिया में 13 एवं 14 को हॉकी एवं रग्बी, डी•एस•ए• मैदान पूर्णिया में दिनांक 12 एवं 13 एवं 14 को फुटबॉल, इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में दिनांक 13 एवं 14 को एथलेटिक्स,जिला स्कूल पूर्णिया में दिनांक 12 को वॉलीबॉल एवं हैंडबॉल, खेल भवन शाह ज्ञान शाला पूर्णिया में दिनांक 12 एवं 13 सितंबर से 14 सितंबर तक कुश्ती, शतरंज, ताइक्वांडो,कराटे, योगा,भारोत्तोलन, वुशू खेलों का आयोजन निर्धारित है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आवश्यकता अनुसार प्रत्येक खेल विद्या के लिए तकनीकी पदाधिकारी एवं खेल विशेषज्ञ तथा शारीरिक शिक्षक एवं शिक्षिका संबंधित खेल संघ के पदाधिकारी को प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करेंगे।प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी एवं चयनकर्ता खेल आयोजित होने के उपरांत प्रतियोगिता तिथि को ही परिणाम एवं चयन सूची जिला खेल कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को अपने स्तर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निर्धारित तिथि को प्रतिभागियों को सुरक्षित रूप से विद्यालय से आयोजन स्थल तक लाने एवं प्रतिभागिता के पश्चात विद्यालय तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया है।
प्रतियोगिता आयोजन स्थलों पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ महिला एवं पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024 के सभी आयोजन स्थलों पर तिथि वार जीवन रक्षक दवाई फस्ट एड किट तथा आकस्मिक चिकित्सा हेतु एंबुलेंस के साथ पुरुष एवं महिला चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पूर्णिया को दिया गया है।
जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के सभी आयोजन स्थलों पर तिथि वार पेयजल टैंकर, चलंत शौचालय एवं साफ सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश आयुक्त नगर निगम पूर्णिया को दी गई है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रतिनियुक्त कर्मी,शिक्षक, शिक्षिका को निर्देशित किया गया कि आयोजन संबंधित कार्य के लिए दिनांक 9 सितंबर 2024 को जिला खेल कार्यालय पूर्णिया में अपना योगदान देते हुए जिला खेल पदाधिकारी पूर्णिया के आदेशानुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सहायक समाहर्ता,अपर समाहर्ता,आयुक्त नगर निगम पूर्णिया,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: