PURNIA NEWS : पूर्णिया के प्रज्ञान सभागार में जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्णिया के सांसद, सदर पूर्णिया, बायसी एवं अमौर के विधायक, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि 1 मार्च से 26 अगस्त 2024 तक कुल 120 कांड प्राप्त हुए, जिनमें से 93 कांडों के पीड़ित परिवारों को सहायता राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष मामलों में भी भुगतान प्रक्रिया जारी है। विशेष लोक अभियोजक ने सूचित किया कि वर्ष 2023 में 10 मामलों और वर्ष 2024 में 9 मामलों में अभियुक्तों को सजा सुनाई गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे पीड़ित परिवारों को समय पर न्याय और सहायता प्रदान करने के लिए त्वरित कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने थानों में लंबित आरोप पत्रों के निष्पादन पर जोर दिया और झूठे मामलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया। समग्र रूप से, बैठक का उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के प्रति अत्याचार के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना था।
Tiny URL for this post: