पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया के जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र) की योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने तीनों योजनाओं की निराशाजनक उपलब्धि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रबंधक डीआरसीसी और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने का कड़ा निर्देश दिया।
साथ ही चेतावनी दी कि समय सीमा में संतोषजनक प्रगति न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला योजना पदाधिकारी को सभी योजनाओं की नियमित निगरानी और क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी और डीआरसीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। यह समीक्षा बैठक युवाओं के लिए महत्वपूर्ण इन योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।