पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS रूपौली अंचल के विजय मोहनपुर पंचायत के निलंबित राजस्व कर्मचारी पर प्रपत्र क गठित करने का निेर्देश डीएम ने सीओ को दिया है, साथ ही उनके पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने को लेकर भी सीओ से कारणपृच्छा पूछा गया है। यह आदेश डीएम ने अपने पत्रांक 881/ दिनांक 08.08.2024 के तहत दिये गए हैं। उन्होंने अपने पत्र पत्रांक 881/ दिनांक 08.08.2024 के माध्यम से ज्ञापांक 144 दिनांक 5.02.2024, पत्रांक 331/स्था0 दनांक 07.03.2024 एवं पत्रांक 603/स्था0 दिनांक 08.06.2024 के संदर्भ में लिखा है कि ज्ञान कुमार, राजस्व कर्मचारी, अंचल कार्यालय रूपौली को नामांतरण करने के एवज में राशि लेने का ऑडियो वायरल हुआ था, के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, धमदाहा, भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता, धमदाहा द्वारा संयुक्त जांच करायी गई।
संयुक्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में ज्ञान कुमार, राजस्व कर्मचारी, अंचल रूपौली को 05.02.2024 के प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रपत्र क गठित कर, साक्ष्य सहित तीन दिनों के अंदर अनुमंडल पदाधिकारी, धमदाहा से मांग की गई थी, जो आजतक अप्राप्त है। अब निर्देश दिया जाता है कि प्रपत्र क गठित करने में हो रहे विलंब के कारणों का उल्लेख करते हुए, ज्ञान कुमार, निलंबित राजस्व कर्मचारी, अंचल कार्यालय रूपौली के विरूद्ध प्रपत्र क गठित कर साक्ष्य सहित यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यह बता दें कि विजय मोहनपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार के खिलाफ रिश्वतखोरी एवं अभद्र व्यवहार के खिलाफ पीडित नारायण मंडल एवं पंचायत के सरपंच गौतम कुमार गुप्ता एसडीओ राजीव कुमार एवं डीसीएलआर विनय कुमार के पास 4 फरवरी 2024 को लिखित शिकायत देते हुए, अपनी व्यथा विस्तार से सुनाया था। शिकायत-पत्र में नारायण मंडल ने 30 हजार रूपये म्युटेशन करने के नाम पर लेने तथा काम नहीं करने पर मोबाइल से पैसे वापस करने की मांग करने पर, अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था।
वहीं सरपंच गौतम कुमार गुप्ता द्वारा भी पीडित नारायण मंडल के साथ ज्ञान कुमार द्वारा रिश्वत लेने तथा पीडित द्वारा काम नहीं करने के एवज में वापस करने की मांग करने पर, ज्ञान कुमार द्वारा अभद्र भाषा से संबंधित वायरल ऑडियो के अपने मोबाइल नंबर 9771993571 से बातचीत करने की सत्यता को लेकर आवेदन दिया गया था तथा रिश्वत लेने एवं अभद्र व्यवहार करने की भी पुष्टि की गई थी। ऑडियो वायरल होने के बाद, ऑडियो की क्लिप डीसीएलआर विनय कुमार के पास भी पहूंची थी। पीडित नारायण मंडल एवं सरपंच गौतम कुमार गुप्ता के द्वारा शिकायत-पत्र मिलते ही एसडीओ राजीव कुमार एवं डीसीएलआर विनय कुमार ने इसकी सूचना तत्काल डीएम कुंदन कुमार को दी थी। शिकायत को सत्य पाते ही डीएम कुंदन कुमार ने तत्काल प्रभाव से कार्रवायी करते हुए राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार को निलंबित करने तथा उनपर विभागीय कार्रवायी करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया था। डीएम द्वारा लगातार तीन बार निलंबित राजस्व कर्मचारी ज्ञान कुमार पर प्रपत्र क गठित करने के निर्देश पत्र के माध्यम से किया गया है, परंतु कार्रवायी अभी तक जीरो है। अब देखना है कि प्रपत्र क गठित कर सीओ द्वारा दिया जाता है या नहीं। वही इस सम्बन्ध में सीओ शिवानी सुरभि ने बताया की सोमवार को वह स्वयं एसडीओ साहब से मिलकर सारे साक्ष्य प्राप्तकर प्रपत्र क की कार्रवाई शुरू कर देंगी।
Tiny URL for this post: