पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना के स्थानीय गांव के एसएच 65 के किनारे जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है, इसमें एक पक्ष के एक तथा दो राहगीरों के घायल होने की खबर है, जबकि दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को सिर में जख्म से घायल है। चारो घायलों को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति केा देखते हुए प्राथमिक उपचार कर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। अभी किसी पक्ष के द्वारा किसी के विरूद्ध आवेदन नहीं दिया गया है। इस गोलीबारी में लगभग एक दर्जन गोलियां चलने की बात बतायी जा रही है। इसमें एक युवक के पैर में गोली फंसी हुई बतायी जा रही है। घटना के बारे में थानाध्यक्ष अतिम कुमार ने बताया कि गांव में ही एसएच 65 के किनारे जमीन पर प्रथम पक्ष के जीतेंद्र कुमार गुप्ता एवं अन्य तथा द्वितीय पक्ष के वेदानंद मंडल के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। वेदानंद मंडल चार भाईयों में से हैं, इन चार भाईयों में तीन भाई अरूण मंडल, अवधेश मंडल एवं सर्वजीत मंडल अपने हिस्से की जमीन को जीतेंद्र कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार मंडल एवं विनोद मंडल के यहां अपने हिस्से की लगभग साढे तीन कटठा जमीन बेच दिया है।
इस जमीन की जमाबंदी तथा रसीद खरीददार के नाम दर्ज है। जबकि बेदानंद मंडल अपने भाईयों का हिस्सा इस जमीन में नहीं बता रहा है तथा दखल-कब्जा का विरोध कर रहा है। यह मामला एसडीओ के न्यायालय में 144 के तहत दर्ज किया गया था तथा इसमें 144 की डिग्री जीतेंद्र कुमार गुप्ता के पक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से मिली है। इसी जमीन पर घर बनाने को लेकर जब जीतेंद्र कुमार गुपता आदि गए, तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसमें गोली चलने की बात आयी है। जिसमें तीन लोगों को गोली लगने तथा एक का सिर फटने की बात बतायी जा रही है, जांच तथा मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अभी किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है।
घायलों का कहना है –
घायल दो युवक जो डुमरी गांव के सुमित कुमार पिता योगानंद सिंह एवं पिता पुरूषोत्तम कुमार पिता संतोष झा का कहना है कि वे टीकापट्टी बाजार से अपने घर डुमरी लौट रहे थे। सड़क के बगल में हो रहे झगडे को देखने लगे, इसीबीच गोलीबारी हो गई तथा उन दोनों के पैर में गोली लग गई है। वे वहां से सीधा भागकर रेफरल अस्पताल इलाज कराने पहुंचे हैं। घायलों में सुमित कुमार के पैर में गोली फंसी हुई है। जबकि एक व्यक्ति शैलेंद्र कुमार पिता अरूण मंडल के भी पैर में गोली लगी है, उसका भी इलाज चल रहा है। ठीक इसी तरह संतोष मंडल पिता वेदानंद मंडल भी घायल हुआ है, उसका सिर फट गया है, उसका भी इलाज चल रहा है। इधर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विक्रम कुमार ने बताया कि प्रथम द्रष्टया में तीन लोगों को गोली लगी है, विशेष इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा कि गोली से है या फिर और चीज से घायल है।