पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड में भीषण बारिश से कहीं सडक कट गई है, तो कहीं गांव डूब चूके हैं, जिससे बाढ जैसी हालात हो गई है। यह बता दे कि गुरूवार की रात अबतक की सबसे भीषण बारिश हुई है, इससे क्षेत्र के हालात बद-से-बदतर हो गये हैं। कहीं सडक कटने से आवागमन बाधित हो गया है, तो कहीं गांवों में जललमाव से बाढ जैसे हालात हो गए हैं। इस बारिश ने तीनटंगा मोड से गोडियर होते हुए कटिहार जिला को जोडनेवाली मुख्य सडक तीनटंगा विद्यालय के पास पुलिया की मिटी पूरी तरह से धंस जाने से आवागमन बाधित हो गई है। सड़क इस कदर कटी हुई है कि अगर मुंह-अंधेरे किसानों की नजर नहीं पडती तो, निश्चित ही बहुत बडा हादसा हो जाता। दूर से इस पुलिया की धंसी हुई मिटी किसी को दिखाई नहीं पडती थी।
ग्रामीणों ने तत्काल कटी हुई पुलिया के दोनों ओर अवरोधक लगा दिये हैं, जिससे लोगों को पता चलता है कि आगे खतरा है। इस सड़क को बने लगभग तीन साल बीते हैं, इसकी दुर्दशा पर लोगों ने चिंता जाहिर की है। इधर भारी बारिश से कई गांवों में जलजमाव होने से बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है, जलनिकासी के रास्ते पर लोगों द्वारा घर बना लिये जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार महतो ने सरकार से सड़क मरम्मती के साथ-साथ जलजमाव से निजात दिलाने के लिए उपाय करने की मांग की है।
Tiny URL for this post: