पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS थाना क्षेत्र के दरगाहा लहरौनी सडक पर पुलिया के पास मोबाइल छिनने के प्रयास में तथा विरोध करने पर पीडित पर गोली चलानेवाले दो अपराधियों को ग्रामीणों ने हथियार सहित दबोचकर पुलिस के हवाले किया है, जबकि एक अपराधी घटना में प्रयोग की जानेवाली अपाचे बाइक से फरार होने में सफल हो गया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देशी कटा, एक जिंदा कारतूस एवं पीडित पर गोली चलाने के दौरान गिरा खोखा, सहित दो मोबाइल बरामद की है। तीनों अपराधी मोहनपुर थाना क्षेत्र के लछमिनिया एवं नवटोलिया गांव के हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना के बारे में पीडित दरगाहा गांव का मो इरसाद ने बताया कि वह लहरौनी दरगाहा सडक पर खडा था, तभी एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधी आए तथा उसका मोबाइल छिनने का प्रयास करने लगे। उसने जब छिनतई का विरोध किया, तब उनके द्वारा उसके साथ मारपीट की जाने लगी तथा एक अपराधी ने उसपर गोली चला दी, संयोग से वह बच गया।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौडे तथा दो अपराधियों को धर-दबोचा, जबकि बाइक सहित एक अपराधी वहां से भागने में सफल हो गया। तत्काल पुलिस को खबर की गई, मौके पर पुलिस पहुंची तथा अपराधियों की तालाशी ली गई, तो एक अपराधी जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के लछमिनिया गांव का ब्रहमचारी मंडल पिता भागवत मंडल के पास से एक देशी लोडेड कटा एवं मोबाइल, दूसरे अपराधी जो मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव का रहनेवाला रामविलास कुमार पिता सियाराम शर्मा के पास से एक जिंदा कारतूस, एक छिनतई की गई मोबाइल मोबाइल बरामद किया गया। जबकि पीडित पर चलाई गई गोली का खोखा भी ढुढने पर बरामद हुआ है। भागनेवाला अपराधी भी मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव का ही विष्णु कुमार शर्मा उर्फ कंटेरिया पिता सुखरू शर्मा है, जो घटना के बाद अपने ब्लू रंग की अपाचे बाइक से भागने में सफल रहा था। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि तीनों के खिलाफ कांड संख्या 135/2024 के तहत मामला दर्ज कर फरार अपराधी को भी पकडने के लिए छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।