पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS श्रीमाता बिजली सब स्टेशन में स्वीच के खराब होने से तथा दो फीडरों को एक ही स्वीच से बिजली आपूर्ति से आ रही परेशानी को लेकर अंग इंडिया द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही थीं। खबर का असर हुआ कि अब खराब स्वीच को बदल दिया गया है, अब खराब मशीन बदलने की तैयारी शुरू है। यह बता दें कि वर्ष 2017 में श्रीमाता बिजली सब स्टेशन का उदघाटन हुआ था। उदघाटन के कुछ ही दिनों बाद कोयली सिमडा फीडर की स्वीच एवं मशीन खराब हो गई थीं। तब से किसी प्रकार धूसर फीडर में ही कोयली सिमड़ा का फीडर जोडकर काम चलाया जा रहा था। इससे सबसे बड़ी समस्या बिजली आपूर्ति को लेकर होती थी। लंबी दूरी के कारण कहीं भी फाॅल्ट लगने से दोनों फीडर की लाइन बाधित हो जाया करती थी।
अब तत्काल स्वीच लगने से दोनों फीडरों में लाइन की आपूर्ति अलग-अलग की जाएगी, जिससे किसी भी फीडर में फाॅल्ट आने पर उसी फीडर की लाइन कटेगी। दूसरी ओर सब स्टेशन में लगाई गईं कई मशीनें खराब पड़ी हुई हैं। विकल्प के आधार पर लगी हुई मशीनों से काम चलाया जा रहा है। उन खराब पड़ी मशीनों को भी बदलना अत्यंत आवश्यक है। बिजली सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि स्वीच लग गई है, अब मशीन बदलने की भी बातें अधिकारियों द्वारा की जा रही है। कुल मिलाकर तत्काल यहां के बिजली उपभोक्ताओं ने चैन की सांस ली है, अब बस मशीन लगने का इंतजार है।
Tiny URL for this post: