पूर्णिया: PURNIA NEWS पूरे पूर्णिया जिला में बिजली बिल के सुधार को लेकर बिजली विभाग सभी प्रखंड के मुख्यालय में बिल सुधार को लेकर शिविर लगाने जा रहा है। इसी के तहत रुपौली प्रखंड मुख्यालय में भी यह शिविर लगेगा। मौके पर के विभागीय जेई आदित्य कुमार ने बताया कि तथा सभी वैसे उपभोक्ताओं से अपील की कि जिनके बिजली बिल में गड़बड़ी है, वह इस शिविर में आकर अपना बिजली बिल सुधार को लेकर आवेदन दें। उनका निष्पादन किया जाएगा। यह सिविल प्रखंड मुख्यालय में लगेगा।
Tiny URL for this post: