पूर्णिया, वि० सं० अरुण कु० सिंह: Purnia News जाने-माने युवा अधिवक्ता स्व० जितेन्द्र प्रा० यादव को मंगलवार को दी गई भाव-भीनी श्रद्धांजलि। युवा अधिवक्ता जितेंद्र प्रसाद यादव का आकस्मिक निधन 9 दिसंबर की रात्रि 12:30 बजे हृदय गति रुक जाने से हो गया था। स्व० जितेन्द्र प्रा० यादव के सम्मान में शोक संवेदना-व्यक्त करते हुए जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया के तमाम सदस्यों ने अपने-आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा। अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दिन के 01:30 बजे संघ के प्रशाल में एक शोक-सभा का आयोजन कर स्व० जितेन्द्र प्रा० यादव के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस मौके पर संघ के सचिव सुमन जी प्रकाश एवं अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित थे। शोक सभा में अध्यक्ष महोदय के अलावा युवा अधिवक्ता संजय कुमार डाबर एवं संघ के सचिव ने अपने-अपने उद्गार व्यक्ति किये और कहा की वे काफी नेक दिल, शांत और अपने काम में व्यस्त रहने वाले अधिवक्ता थे। अध्यक्ष महोदय ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वर्गीय यादव ने 1996 में संघ के सदस्यता ग्रहण की थी और उनका आकस्मिक निधन मात्र 67 वर्ष की अवस्था में हो गया जो संघ के लिए अपूरणीय छती है। वे सदा मुस्कुराते रहने वाले और शांत प्रवृत्ति के अधिवक्ता थे।
वे अपने पीछे विधवा पत्नी रुकमनी देवी उर्फ रुमा देवी व एक पुत्र और चार पुत्रियां छोड़ गए हैं। उनके संतानें छठी क्लास से लेकर बी० ए० तक में पढ़ रहे हैं। इस तरह वे अपने परिवार पर भारी जिम्मेवारी देकर स्वर्ग सुधर गए हैं। उधर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायिक कक्ष में भी संध्या 03.30 बजे एक संयुक्त शोक-सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी और अधिवक्ता गण शामिल हुए तथा 2 मिनट का मौन रखकर अधिवक्ता स्व० जितेन्द्र प्रा० यादव के आत्मा की शांति हेतु श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।