PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह: मोहनपुर थाना क्षेत्र के टोपड़ा गांव में 4 सितंबर को अवैध संबंध को लेकर हुई गोली कांड में घायल युवक के पिता ने 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। घायल युवक के सिर से गोली निकाल ली गई है तथा उसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में पिता विन्देश्वरी शर्मा ने घटना को लेकर लेन-देन की बात करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसके द्वारा आरोपित किया है कि नया टोपड़ा गांव का मलहु पासवान अपनी पुत्री की शादी में 90 हजार रूपये उधार लिये थे, जिसे वह लौटाने में आनाकानी कर रहा था। इसी को लेकर उसकी पत्नी द्वारा उसके पुत्र सतीश शर्मा उम्र 20 वर्ष को बहला-फुसलाकर पुरानी टोपड़ा बहियार ले गई। वहां पहले से विलास पासवान के लोगों द्वारा उसपर गोली चलाई गई, जिससे उसके पुत्र की कनपटी में गोली लग गई। वही इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया की पिता द्वारा आवेदन दिया गया है, मामला दर्ज किया जा रहा है तथा आवश्यक कार्रवायी की जा रही है।