पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी-कुरसेला थाना सीमा एसएच 65 पर बजरंगबली मंदिर के पास सडक दुर्घटना में टीकापट्टी थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव के एक बुजूर्ग विकास ऋषिदेव की मौत हो गई है। उसका शव बाइक सहित बाढ के पानी में डूबा मिला है, जबकि बाइक मालिक सह चालक प्रभाष पंडित का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। शव का कुरसेला पुलिस अंत्यपरीक्षण करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना कैसे हुई, यह किसी ने नहीं देखा है। घटना देर रात हुई बतायी जा रही है, सुबह अज्ञात शव के रूप में कुरसेला पुलिस बरामद की थी तथा सोशल साइट पर अपलोड की थी, तब उसकी पहचान हो पाई थी। इस संबंध में मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने रोते हुए बताया कि उसके पति श्रीमाता गांव के प्रभाष पंडित के साथ पूर्णिया चूनापुर लडकी की शादी के लिए बातचीत करने गए थे। रात में वे नहीं लौटे तो, वेलोग चिंतित थे। सुबह मोबाइल पर फोटो वायरल होने पर सबने पहचाना।
घटना कैसे हुई है, अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है। बाइक चालक सह बाइक मालिक प्रभाष पंडित का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है, जिससे यह पता चल सके कि आखिर कैसे दुर्घटना हुई, कहीं कोई पीछे से वाहन ठोकर तो नहीं मार दिया था। उसके घरवाले भी परेशान हैं। यद्यपि जिस जगह दुर्घटना हुई है, उस जगह अक्सर दुर्घटना होना आम बात है। मोड होने के कारण यहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है। इधर मुखिया अमीन रविदास, उपमुखिया सुमन कुमार, पंचायत समिति सदस्य आदि ने सरकार से पीडित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। विधायक शंकर सिंह ने पीडित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे अभी पटना में हैं, वहां से लौटने के बाद वे पीडितों के आंसू पोछने हरनाहा गांव आएंगे।
शव पहुंचते ही मचा चित्कार-
इधर गांव में शव पहुंचते ही मृतक की मां सोनी देवी, पत्नी सावित्री देवी, पुत्र रूपेष ऋषिदेव, पुत्री सुकांति देवी, लक्ष्मी देवी, शिमला कुमारी, फूलो कुमारी सहित सभी स्वजन उसके शव से लिपटकर चित्कार कर उठे।
Tiny URL for this post: