पूर्णिया: PURNIA NEWS बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेसी सिंह ने शनिवार को पूर्णिया के समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों में चल रही विभागीय योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिलों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। विभाग के सचिव डॉ. एन सरवण कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंत्री को योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
समीक्षा के दौरान नए राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड रद्द करने, खाद्यान्न वितरण, ई-केवाईसी, विकलांग राशन कार्ड, जन वितरण प्रणाली दुकानों में पीओएस मशीनों की स्थिति, अधिप्राप्ति, परिवहन और विभाग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राशन कार्ड बनाने और वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गरीबों से राशन कार्ड बनाने के नाम पर किसी भी तरह की लेन-देन की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेसी सिंह ने बताया कि बिहार सरकार पौने नौ करोड़ लोगों तक राशन पहुंचा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न की गुणवत्ता और मात्रा पर विशेष ध्यान दें ताकि लाभार्थियों को उचित मूल्य पर अच्छा खाद्यान्न मिल सके। बैठक के अंत में मंत्री ने पूर्णिया पूर्व, कसबा और धमदाहा प्रखंडों के कुल 11 प्रवासी श्रमिकों को नए राशन कार्ड वितरित किए। उन्होंने सभी अधिकारियों से आपस में समन्वय बनाकर विभाग की योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने का आग्रह किया।
Tiny URL for this post: