पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS थाना क्षेत्र के बिरौली मंगल हाट स्थित एस 65 पर खुलेआम पान की दुकान में अवैध शराब विक्रेता शुक्रवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ गया है। उसकी दुकान से लगभग 24 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। शराब पर पश्चिम बंगाल का लेबल है, जबकि यह शराब ऑफिसर च्वाईस सहित अन्य कंपनी की बोतलों में बंद है। पुलिस ने शराब विके्रता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मो अमजद अली ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एसएच 65 स्थित मंगल चैक पर पान की दुकान में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है।
उन्होंने तत्काल उसकी दुकान पर छापा मारा तथा वहां से दुकानदार दीपक साह उर्फ नेपाली पिता स्व जगदीश साह को गिरफतार कर लिया गया। दुकान की तालाशी लेने पर कार्टून में बंद शराब की बोतलें बरामद हुई। इसके अलावा दुकान से 20580 रूपये नगद भी बरामद हुए। कांड संख्या 114/2024 के तहत मामला दर्ज कर, यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस छापामारी दल में एसआई अभिषेक सिंह, एसआई उज्ज्वल कुमार, एएसआई कांतेश्वर पांडे, ए एसआई नागेंद्र पासवान, सिपाही संजीत कुमार, योगेंद्र सिंह शामिल थे।