PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : रुपौली की पूर्व विधायक सह बिहार सरकार की पूर्व मंत्री बीमा भारती को राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । इस बात से संबंधित एक पत्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह द्वारा जारी किया गया है । यह बता दें कि बीमा भारती बिहार सरकार की पूर्व मंत्री तथा रुपौली विधानसभा की विधायक थीं । वह पिछले 14 सालों से लगातार जदयू की विधायक रही थीं । पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने विधायक पद से त्यागपत्र देकर , राजद में शामिल हो गई थीं । उनके द्वारा लोकसभा एवं विधानसभा का चुनाव राजद के सिंबल पर लड़ा गया था, परंतु दोनों चुनाव वह हार गई थीं। इधर राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें राजद के प्रति समर्पित एवं समर्पण की भावना को देखते हुए, उन्हें राजद का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है । मौके पर विधायक बीमा भारती के उपाध्यक्ष बनने पर, राजद कार्यकर्ताओं में भारी खुशियां व्याप्त है । राजद के प्रखंड अध्यक्ष अशोक मंडल सहित सभी कार्यकर्ताओं ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा की पूर्व विधायक बीमा भारती के सानिध्य में राजद यहां फलेगा, फुलेगा तथा उसे मजबूती मिलेगी । इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Tiny URL for this post: