PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के नौ पैक्सों में होनेवाले चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन वापसी के दौरान दो प्रत्याशियों के अपना नामांकन वापस ले लिया है । इसमें एक अध्यक्ष एवं एक सदस्य पद के प्रत्याशी थे । अध्यक्ष पद के लिए धूसर टीकापटी से रिषभ कुमार एवं सदस्य पद के लिए नाथपुर पैक्स से सदस्य पद के लिए कंचन देवी ने अपना नाम वापस ले लिया है । अब चार पैक्स अध्यक्षों कोयली सिमडा पश्चिम के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, धूसर टीकापटी पैक्स के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार केशरी, लक्ष्मीपुर गिरधर पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह एवं रामपुर परिहट पैक्स के आलोक कुमार निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुने गए हैं । इनके निर्विरोध चुने जाने पर, अब यहां पांच पैक्सों में ही चुनाव होंगे, जबकि एक पैक्स कोयली सिमडा पूरब में तीन सदस्य पदों के चुनाव होंगे, इनमें दो-दो प्रत्याशी हैं ।
इसमें सिंहपुर दियारा से अध्यक्ष पद के लिए दो रमण कुमार एवं निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष, कोयली सिमडा पूरब से पूरब में दो निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सिंह एवं एक रविषंकर सुमन, भिखना से दो श्रीनिवास कुमार एवं मो इसहाक, नाथपुर से तीन मनोज जायसवाल, राकेश कुमार एवं कैलाश शर्मा एवं गोडियर पश्चिम से तीन प्रत्याशी पूर्व मुखिया विरेंद्र कुमार मंडल, पूर्व पैक्स अध्यक्ष की पत्नी गुडिया देवी एवं वार्ड सदस्य संतोष मंडल, अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लडेंगे । इनके अलावा कोयली सिमडा पूरब पैक्स से तीन पद के लिए छः प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं । यह चुनाव 3 दिसंबर को होगा तथा चार दिसंबर को मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय में मतगणना होगी । मौके पर बीसीओ धनंजय कुमार ने बताया कि सभी प्रत्याशियों का प्रतीक आवंटन कर दिया गया है । यहां बस अध्यक्ष के पांच एवं सदस्य के तीन पदों के लिए चुनाव होंगे । इसमें अध्यक्ष पद के लिए 12 एवं सदस्य पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं । चुनाव शंतिपूर्ण तरीके से होगा, इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है ।