पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia News पूर्णिया-टिकापट्टी एस एच 65 पर सड़क दुर्घटना में ऑटो सवार चार सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर पहुंचाया गया। जहां घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों में भवानीपुर नगर पंचायत निवासी जयकांत झा का पुत्र बिपिन कुमार, केनगर निवासी गोपाल शर्मा की पत्नी रूपम देवी, बीकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखसेना निवासी बबलू मंडल की पत्नी अरजिया देवी और भवानीपुर निवासी मो० कादिर की पुत्री नसरीन शामिल हैं।
बताया जाता है कि शनिवार की संध्या एक ऑटो से सभी लोग पूर्णियाँ की तरफ जा रहे थे। पूर्णियाँ जाने के दौरान विश्वनाथ धर्मकांटा के नजदीक अचानक एक गाय ऑटो की तरफ दौड़ गयी और गाय ऑटो से आकर टकरा गया। अचानक गाय के आ जाने से ऑटो अनियंत्रित होकर गाय को टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गया। ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार सभी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों का इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डा० स्नेहलता ने बताया कि रूपम देवी की रीढ़ की हड्डी टूट गयी है, जबकि बिपिन कुमार के पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल गया है। चिकित्सा पदाधिकारी स्नेहलता ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया है।